ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : एक सप्ताह पहले गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित मोडावाला चौक पर दो युवकों की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए रेवाड़ी व कसौला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गांव भोड़ाकलां की ढाणी निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका कोरोना टेस्ट कराने के बाद उसे क्वारेंटाइन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में एक महिला आरोपी वैशाली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर व कसौला थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर के गुर्जरवाड़ा निवासी अमित व अर्जुन नगर निवासी गोविंद की 8 जून को गढ़ी बोलनी रोड पर मोडावाला चौक पर बलेनो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया था कि मृतक अमित व आरोपी वैशाली के बीच काफी समय से बातचीत हो रही थी और वैशाली ने ही 8 जून को अमित को मिलने के लिए बुलाया था। गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी राहुल वैशाली को गुरुग्राम के खांडसा से बाइक पर बैठाकर कसौला चौक लेकर आया था। बाद में बलेनो कार में सवार बदमाशों ने मोडावाला चौक पर अमित व कार में सवार गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने दोहरे हत्या कांड से जुड़ी आरोपी वैशाली को गिरफ्तार कर लिया था। वैशाली की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था कि उक्त आरोपी ही उसे बाइक पर बैठाकर कसौला चौक तक लेकर आया था और जैसे ही अमित व उसके साथी की गोली मारकर हत्या की गई तो वह वापस वैशाली को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर क्वारेंटाइन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर हत्या के इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें