सार्वजनिक स्थान पर थूका और बगैर मास्क घर से निकले तो होगा जुर्माना
कोरोना वायरस के चलते अगर किसी व्यक्ति ने सार्वजनिक स्थान पर थूका या फिर बगैर मास्क के घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ जिला पुलिस के अलावा जिलाधीश द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों द्वारा भी किया जायेगा जुर्माना। एसपी नाजनीन भसीन ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिया कि वे ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चत करें। एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकना और घर से बाहर बगैर मास्क पहने निकलना जिले में दंडनीय अपराध है। अगर कोई व्यक्ति सावर्जनिक स्थान पर थूकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क के शहर में घूमता हुआ पाया गया तो उसे भी दंडित किया जाएगा।
-आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
-7 मई को गांव मूंदी में एक विवाहिता ने की थी आत्महत्या
गांव मूंदी में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में खोल थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव मूंदी निवासी संदीप के रूप में हुई है। आरोपी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद उसे क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच कर रहे एएसआई गोविंद प्रसाद ने बताया कि 7 मई को गांव मूंदी निवासी विवाहिता माया देवी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। माया देवी के पिता चरखी दादरी के गांव कैरू निवासी डूंगरसिंह ने ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। खोल थाना पुलिस ने मृतिका के ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। देर शाम पुलिस ने मामले में आरोपी पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद उसे क्वारेंटाइन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
-बेटी के साथ गैंगरेप व उसके पिता की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
-खोल थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एक व्यक्ति की हत्या और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप के मामले में शामिल दो आरोपियो को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चरखी दादरी जिला निवासी योगेश व महेश के रूप में हुई है। आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया है और उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है। दोनो की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुये खोल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दिसंबर 2012 में खोल थाना एरिया के एक गांव निवासी व्यक्ति लापता हो गया था। उसके परिवारवालों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बाद में पता चला था कि उसने चरखी दादरी निवासी एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था और कर्ज नहीं चुकाने के चलते वह लापता हुआ। मामले में पीड़ित व्यक्ति की बेटी ने कुछ समय पहले शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कर्ज नहीं चुकाने की एवेज में उसकी नाबालिग उम्र में आरोपी ने अपने बेटे योगेश से जबरन शादी करा दी। बाद में उस व्यक्ति ने अपने दोनों बेटों के साथ उसके साथ रेप किया। परेशान होकर वह मायके लौट आई। उसके बाद भी वो लोग उसे परेशान करते रहे, जिसके चलते उसने पुलिस में शिकायत दी तो गुस्साएं योगेश व उसके परिवार के अन्य लोगों ने कहा कि जिस तरह तेरे पिता को जान से मारा है उसी प्रकार तुझे भी मार देंगे। उसने अपने पिता की हत्या व उसके साथ रेप करने की शिकायत पुलिस को दी। खोल थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश व महेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उक्त वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-ओला कैब लूटने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार
-तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार
-3 अगस्त को खोल एरिया से लूटी गई थी कार
-जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद था आरोपी, प्रोडक्शन वारंट पर लेकर लिया रिमांड पर
अगस्त 2019 में खोल एरिया से ओला कैब लूटने के मामले में सीआईए रेवाड़ी की टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी सहीराम बिश्नोई के रूप में हुई है। सहीराम फिलहाल जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था। उसे रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। कार लूटने वाले बदमाशों ने सहीराम को ही लूटी हुई कार बेची थी। पुलिस रिमांड के दौरान उससे लूटी हुई कार बरामद करने का प्रयास करेगी। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी अनुसार यूपी के इटावा निवासी जयबीर सिंह ने अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दिल्ली में ओला कंपनी में लगाई हुई थी। वह गाजियाबाद में रह रहा था। 3 अगस्त 2019 की अलसुबह ओला एप पर एक नंबर के जरिए दिल्ली के वजीराबाद से महेन्द्रगढ़ तक के लिए गाड़ी को बुक किया गया। बताए गए स्थान पर जयबीर सिंह कार लेकर पहुंच गया था। उसके बाद गाड़ी में दो युवक सवार हुए। सुबह के समय खोल थाना एरिया में पहुंचने के बाद गाड़ी में सवार दोनों बदमाश लघुशंक का बहाना बनाकर गाड़ी से उतर गए और इसी दौरान पीछे से आई एक कार में सवार बदमाशों के साथ मिलकर उन्होंने उसे किडनैप कर लिया तथा पिस्टल प्वाइंट पर उसे गाड़ी में डालकर ले गए। बदमाश राजस्थान में सालासर के पास उसे दोपहर के समय फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले में राजस्थान के सीकर थाना में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी। बाद में उसे खोल थाना में भेज दिया गया था। एसपी ने मामले को सीआईए को सौंपा था। सीआईए की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे पूछताछ में सहीराम के नाम का खुलासा किया था। पुलिस ने पता किया तो पता चला कि सहीराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके बाद रेवाड़ी सीआईए की टीम ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की कार्रवाई शुरू की। सीआईए पुलिस ने अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गाड़ी लूटने वाले बदमाशों ने सहीराम को ही लूटी हुई कार बेची थी। उक्त आरोपी से पुलिस लूटी हुई कार को बरामद करने का प्रयास करेगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें