Rewari News : डीसी यशेंद्र सिंह ने ड्रेनों व नालों की सफाई व जलनिकासी का लिया जायजा

कमालपुर-बिठवाना के पास रेवाड़ी ड्रेन के सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त।

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को अधिकारियों को साथ लेकर बरसात के पानी की निकासी के लिए जिलाभर में बनाए गए जलनिकासी नालों व ड्रेन के सफाई कार्यो का मौके पर पंहुचकर जायजा लिया। डीसी ने कमालपुर, बिठवाना होते हुए रेवाड़ी ड्रेन सहित अन्य जलनिकासी नालों का निरीक्षण किया।  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल भराव व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों में किसी प्रकार की ढि़लाई न बरतें। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से ड्रेन व जलनिकासी नालों की सफाई होने से जल भराव व बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सकता है। सफाई कार्य के लिए  मशीन नहीं है तो मनरेगा कामगारों से कार्य करवाएं। लेकिन कार्य मे कोताही व लापरवारी बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग को अन्य विभागों से संबंधित कार्य हैं, वह आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए समय रहते जरूरी कदम उठाएं। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी क्षेत्र में बरसाती पानी का ठहराव व भराव न हो । लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी न हो, इसके लिए नालों व नालियों आदि की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाएं। इस कार्य में ढि़लाई सहन नहीं होगी। 
डीसी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को जल निकासी के लिए पंप सैट, किश्तियां, मिट्टी के कट्टे, बलियां इत्यादि के प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी को किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करे और पर्याप्त कर्मचारियों को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन एवं डीआरओ विजय यादव सहित सिंचाई, एचएसवीपी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें