![]() |
| कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लेते हुए डॉ इंद्रजीत यादव। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में कार्यरत डॉ इंद्रजीत यादव डेंटल सर्जन अध्यक्ष हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के द्वारा अभी तक 800 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं तथा अभी उनकी ड्यूटी कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लेने की लगी हुई है. डॉ इंद्रजीत के साथ कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन रवि यूनिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि भीषण गर्मी में पीपीई किट पहनकर सैंपल लेना आसान कार्य नहीं है कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि सांस लेने में भी दिक्कत होती है एवं बहुत ज्यादा पसीना आने के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है जिसके कारण सिर दर्द एवं बेहोशी तक हो जाती है लेकिन हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस अदृश्य दुश्मन की लड़ाई को बहादुरी के साथ लड़ते रहेंगे और कोरोनावायरस को हराकर ही दम लेंगे। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हेल्थ डिपार्टमेंट एवं अन्य कई विभागों के के सभी कर्मचारी अधिकारी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं हम उनको दिल से सलाम करते हैं.
![]() |
| कोरोना संकट के समय आमजन से अपील करते हुए डॉ इंद्रजीत। |
मैं आमजन से निम्न अपील करना चाहूंगा कि :-
1. जितना हो सके अपने घर में ही रहे अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं
2. घर में प्रयोग के लिए जरूरी सामान लेने के लिए बार-बार बाहर ना जाएं एक बार में दो-तीन दिन का सामान लेकर आए.
3. बाहर से घर में आने के बाद तुरंत हाथों को साबुन से धोएं तथा मुंह एवं नाक ,आंख को गंदे हाथों से छूने से बचें.
4. भीड़-भाड़ के एरिया में आ जाए.
5. घर से बाहर जाने से पहले मुंह पर मास्क या कपड़ा अवश्य लगा कर जाएं.
6. जहां तक संभव हो सके 2 गज की दूरी हमेशा बनाकर रखें.
7. छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ताकि वह बाहर ना जा सके और उनको इस महामारी से बचाया जा सके.
8.सरकार द्वारा जारी सभी हिदायत का पालन करें.
9. प्रशासन द्वारा एयर कंडीशन के उपयोग के संदर्भ में जारी सभी हिदायत का पालन करते हुए एयर कंडीशन का इस्तेमाल करें.
10. अगर किसी को इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के लक्ष्ण है तो वह तुरंत सरकारी हस्पताल में संपर्क करें.
डॉ इंद्रजीत ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इस गंभीर स्थिति में आमजन को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा सरकार द्वारा जारी सभी एडवाइजरी को फॉलो करना चाहिए ताकि हम कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को जीत सके. लगातार कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल में लेने के लिए ड्यूटी लगने के कारण लंबे समय से मुझे अपने 4 साल के बेटे से भी दूरी बनानी पड़ रही है. उनकी पत्नी डॉ नीलम यादव का वे दिल से धन्यवाद करता है कि वह लगातार कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लेने में ड्यूटी लगने के कारण बेटे विवान यादव एवं घर की सारी जिम्मेदारियां खुद ही निभा रही थी तथा छोटे बेटे की देखरेख भी खुद ही कर रही है जो काबिले तारीफ है..इस बार की सैंपलिंग में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद बेटे विवान यादव को उसकी नानी के घर छोड़ना पड़ा क्योंकि घर में आने के बाद बच्चा तो दूरी बनाने के मतलब को नहीं समझ पाता है . डॉ यादव ने बताया कि कोरोनावायरस के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हमें उम्मीद है कि हम कोरोना को एक दिन जरूर हराएंगे, और हमारा संघर्ष जरूर सफल होगा।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें