Pakur News: कोविड-19 से बचाव के लिए निजी विद्यालय के शिक्षकों को भी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाए:राम रंजन सिंह
ग्राम समाचार,पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह ने बताया कि 13 जून 2020 को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निदेशक उमा शंकर सिंह एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से यह मांग की गई हे कि झारखंड राज्य में स्कूल खोलने से पूर्व जिस तरह झारखंड शिक्षा परियोजना व यूनिसेफ द्वारा सरकारी शिक्षकों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा उसी तर्ज पर राज्य के सभी निजी विद्यालय के शिक्षकों को भी कोविड-19 की प्रशिक्षण दिया जाए ताकि सरकार के स्वच्छ विद्यालय एवं स्वच्छ बच्चे के अभियान में निजी विद्यालय भी सरकार के इस मिशन में साथ दे सके। ज्ञात हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना व यूनिसेफ द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दिया जाएगा इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जिसमें 80% अंकों के साथ पास होना शिक्षकों के लिए जरूरी होगा संबंधित स्कूलों के कम से कम 1 शिक्षक को परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा तय अंक के साथ परीक्षा पास नहीं करने की स्थिति में शिक्षक को फिर से प्रशिक्षण देना होगा संबंधित स्कूल के कम से कम एक शिक्षक को पास करना अनिवार्य होगा तभी स्कूल खोले जायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना वायरस से संम्बंधित कई आवश्यक चीजो के बारे में जानकारियां दी जायेगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें