Rewari News : प्रशासन की धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की बैठक, 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिलाधीश यशेन्द्र सिंह। 

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : जिले में धार्मिक व पूजा स्थलों को खोलने को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला प्रशासन और धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श हुआ। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने  बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों से उनकी राय पूछी तो ज्यादातर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी भी फैल रहा है, ऐसे में धार्मिक स्थलों को खोलना उचित नहीं होगा। कई धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी संचालन समितियां पहले ही 30 जून तक धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्णय ले चुकी हैं। 
 प्रतिनिधियों ने 30 जून तक यथास्थिति बनाने का किया आहवान : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना के साथ धार्मिक स्थल खोलने के लिए तैयार है। इस पर सेक्टर तीन मंदिर से एस के जोशी, चर्च के प्रतिनिधि रेबिन मसिह, मोलवी उमर, सरदार कृपाल सिंह,नवनीत सोनी, मंहत सतीश कुमार, ईश्वर सिंह, प. पहलाद शर्मा, प. प्रेम पुजारी, रमजान खान, अरूण गुप्ता, संत सतविंद्र सिंह, संत जगदेव सिंह, पवन वत्स, शिव चंद ईष्टïधारी, प्रमोद कुमार, ललीत मदन, रेनूकौर, आर एस यादव, नेतराम शर्मा, जतिन राजीव, महेंद्र सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों ने एकमत से धार्मिक व पूजा स्थलों को जिला प्रशासन से 30 जून तक यथास्थिति बनाए रखने की बात कही।   उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करवाना कठिन कार्य है। इसलिए 30 जून तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे तो अच्छा है। सभी धर्मो के अनुयायी घरों में रहकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। 
धर्म प्रतिनिधि करें आमजन को जागरूक-बोले डीसी : जिलाधीश ने धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के निर्णय पर सहमति जताते हुए कहा कि प्रशासन धार्मिक मामलों पर आपके निर्णय का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में आपका योगदान अहम है और भविष्य में भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रहेगी। उन्होंने कहा कि आपकी बात समाज में सम्मान से सुनीं और मानी जाती है, इसलिए आप अनुयायियों को दो गज दूरी बनाए रखने, मास्क  पहनकर ही घर से निकलें,खुले में न थूकें , बार-बार हाथ साबुन से धोते रहें आदि के बारे में जागरूक करें। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सभी के सहयोग से ही सफलता मिलेगी। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमजीजीए सौम्या गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें