ग्राम समाचार गिरिडीह
बगोदर (गिरिडीह) : - बगोदर थाना क्षेत्र के मंढला से एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति पर करवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया की विश्वा प्रताप पाटील के फेसबुक अकाउंट पर आपतिजनक पोस्ट कर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के छवि को खराब के साथ सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिसके विरुद्ध बगोदर थाना में इस फेसबुक ऐकॉन्ट पोस्ट करने वाले के विरुद्ध बेको निवासी मनोज कुमार यादव ने लिखित आवेदन देकर कानुनी करवाई की मांग की जिसके आवेदन के बाद बगोदर पुलिस ने बगोदर थाना में मामला दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए इस मामले की प्रारंभिक जांच के बाद विश्वनाथ महतो मंढला निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अशोक कुमार, ग्राम समाचार, बगोदर गिरिडीह

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें