Ranchi News: वंदे भारत मिशन के तहत झारखंड में अब 390 लोग विदेश से वापस आ चुके हैं- अमरेंद्र प्रताप सिंह



ग्राम समाचार रांची, ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड के कोरोना संबंधित मामलों के मुख्य नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अबतक 6 लाख 89 हजार से अधिक लोग राज्य के बाहर से झारखण्ड आ चुके है। जिनमें से 5 लाख 11 हजार 663 लोगों को प्रवासी मजदूर के रूप में चिन्हित किया गया है। वे आज प्रोजेक्ट भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 390 लोग विदेश से झारखण्ड वापस आ चुके हैं जिनमें से 234 लोगों ने अपना क्वारंटाईन का पिरियड पूरा कर लिया है। इनमें 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वालों में बांग्लादेश से आने वाले प्रवासी की संख्या सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि आगामी 17 जून को बांगला देश से 76 लोगों को हवाई मार्ग से झारखण्ड लाया जायेगा। साथ ही भूटान से भी 17 लोगों को सड़क मार्ग द्वारा वापस लाया जा रहा है। जिसकी कॉर्डिनेशन की जिम्मेवारी पाकुड़ उपायुक्त को दी गयी है।
*238 ट्रेनें विभिन्न राज्यों से झारखंड आई*
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री अमिताभ कौशल ने कहा कि अभी तक झारखण्ड वापस आए 6 लाख 89 हजार से अधिक लोगों में से राज्य सरकार के द्वारा 4 लाख 12 हजार 357 लोगों को लाया गया है, जिनमें से 3 लाख 10 हजार 340 लोगों को 238 स्पेशल श्रमिक ट्रेन के माध्यम से लाया गया है ,वहीं 1 लाख 8 सौ 52 लोगों को बस तथा 1165 लोगों को हवाई मार्ग से वापस लाया जा चुका है। श्री अमिताभ ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक कुल 3566 क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं, जिनमें 25 हजार 170 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा 2 लाख 49 हजार 583 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
*कोविड-19 के राज्य में अभी 1763 में 905 रिकवर, 850 एक्टिव केस*
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि राज्य में अभी तक 1763 लोग कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं ,जिसमें 905 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 8 की मृत्यु हो गई है । राज्य में अभी कुल 850 एक्टिव केस है। राज्य में रिकवरी रेट 51.33 प्रतिशत है। राज्य का डबलिंग रेट 11.23 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 116 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। श्री कुलकर्णी ने कहा कि अब तक प्रवासी मजदूरों में कुल 1477 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमें से 749 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते सात दिनों में राज्य के 6 जिलों से कोई भी नया केस सामने नहीं आया है।
श्री कुलकर्णी ने राज्य के लोगों से अनुरोध किया है कि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें । उन्होंने कहा कि आगामी 18 जून से सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम प्रारंभ किया जायेगा। जिसके तहत प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य की सघन जांच की जायेगी। साथ ही बरसात के दौरान डेंगू एवं कालाजार जैसी बीमारियों से बचाव हेतु रसायन का छिड़काव भी किया जायेगा।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें