ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आनंदपुर गांव में बीते कल रविवार देर शाम को छत से गिरने पर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही परिजनों ने जख्मी हालत में युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में भर्ती कराया गया। जहां सीएचसी प्रभारी डा0 अमित रंजन ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने जख्मी युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार जख्मी युवक के बाएं पसली, पेट व चेहरे में गंभीर चोट आयी है।मिली जानकारी के अनुसार आंनदपुर गांव निवासी जयदेव मंडल के पुत्र विमान मंडल छत पर घूम रहा था। इसी क्रम में छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें