ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटपाड़ा रखाल काली मंदिर के समीप रखे साइकिल चुराते एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। घटना के बावत वादी नसीम शेख सिराजपुर ने थाने में दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि विगत 28 जून को वह मंदिर के समीप साइकिल खड़ी कर समान खरीदने गया था। समान खरीदकर वापस आने पर उक्त जगह साइकिल नहीं मिली। इधर उधर देखने पर एक युवक को साइकिल ले जाते देखा। नसीम शेख के द्वारा सौर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने उक्त युवक को साइकिल सहित पकड़ लिया। पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम रोहिदुल उर्फ राहुल शेख डूमरग्राम मुरारोई पश्चिम बंगाल निवासी बताया। वादी नसीम शेख के लिखित आवेदन के आधार पर उपरोक्त नामजद साइकिल चोर युवक के खिलाफ साइकिल चोरी करने के आरोप में भादवि की धारा 379/411 के तहत थाना कांड संख्या 97/20 दिनांक 28/06/20 को दर्ज किया गया है। सोमवार को गिरफ्तार साइकिल चोर युवक रोहिदुल उर्फ राहुल शेख को स्वास्थ्य जांच कराकर पाकुड़ चलान कर दिया गया है। पुलिस द्वारा थाने में पूछताछ करने के क्रम में गिरफ्तार युवक ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें