ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया पंचायत के पथरडांगा टोलों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया। इसके लिए आम जनो से घर के आस-पास पानी जमा नही होने देने, गंदगी ना फैलाने की अपील की इससे मच्छर का प्रजनन बड़ी संख्या में होने का खतरा बना रहता है।पानी को हमेशा ढक कर रखें और हर दिन बदलते रहे। खिड़की व दरवाजे में मच्छर के आतंक से बचने के लिए जाली लगाऐं। पूरी बांह के कपड़े पहने या फिर शरीर को जितना हो सके ढक कर रखें। इसके अलावा डेंगू के लक्षण सामने आने पर डॉक्टर से उचित परामर्श लें। के टी एस संजय मुरमू ने बताया कि डेंगू से बचने के लिए जितना हो सके सावधानी बरतें मौके पर उपस्थित एमपीडब्ल्यू नूर आलम शेख, रविंद्र मुरमू, एवं सहिया उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें