ग्राम समाचार,पाकुड़। जेएमएम जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा में माल्यार्पण कर कहा कि आदिवासी समुदाय में भगवान के रूप में पूजे जाने वाले जननायक धरती आबा बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गई। 1895 में बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की लागू की गयी ज़मींदारी प्रथा और राजस्व व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ाई के साथ-साथ जंगल-ज़मीन की लड़ाई छेड़ी। यह सिर्फ कोई बग़ावत नहीं थी। बल्कि यह तो आदिवासी स्वाभिमान, स्वतन्त्रता और संस्कृति को बचाने का संग्राम था। बिरसा ने 'अबुआ दिशुम अबुआ राज' यानि 'हमारा देश, हमारा राज' का नारा दिया। पुण्यतिथि के अवसर पर झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, जिला युवा सचिव उमर फारूक, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव मौजूद थे।
ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें