Pakur News: पाकुड़ नगर के भाजपा परिवार ने अमर शहीद डॉ•श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि मनाया

ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक देश की अखंडता एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्त और महान शिक्षाविद पथ प्रदर्शक श्रद्धेय  डॉ•श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज पाकुङ नगर मंडल के मतदान केंद्र संख्या 425,426,427 पर बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में तीनों मतदान केंद्रों के संयोजक सोहन मंडल,मनोरमा देवी कैलाश मध्यान्ह,मोनू जायसवाल सहित भाजपा नेता हिसाबी राय मौजूद रहे। कार्यक्रम में आत्मीय श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेता हिसाबी राय मतदान केंद्र के संयोजक एवं सदस्यगण डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथापुष्प अर्पित किया कर श्रद्धांजलि दिया। मतदान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता हिसाबी राय ने डॉ•श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का सपना था कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक हो।डॉक्टर मुखर्जी के सपनों को वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे  साकार किया और धारा 370 को रद्द कर जो उन्होंने कार्य किया है जिसे देखकर हम सभी गौरवान्वित है और कह सकते हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक राष्ट्रीय है।ऐसे में कहीं ना कहीं डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान एवं उनके सपनों को साकार होते हुए देखा जा रहा है जिसे देखते हुए आज हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्रों पर बलिदान दिवस एवं संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। साथ ही डॉक्टर साहब मुखर्जी के सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है कार्यक्रम में सुनील सिंह चंद्रवंशी, मिथिलेश मंडल,मनोज सिंह,मिट्ठू तुरही, छोटू बनर्जी,मानिक सिंह राय,नारायण ठाकुर,राजेश प्रसाद,सुमन दास,पिंटू मंडल,पंकज मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें