Pakur News: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में वैगनार कार एक साईकल सवार को बचाने के क्रम में अंसतुलित होकर पलट गई
ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा-पाकुड़ मुख्य मार्ग हाइवे पर फतेहपुर में पुलिया के समीप मारुति वैगनआर कार साइकिल सवार को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क किनारे जा पलटी।गाड़ी पलटने की आवाज को सुनकर वहाँ के ग्रामीण एवं आसपास के लोगो की भीड़ इकठ्टा हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसआई संतोष कुमार,बिनोद सिंह एएसआई उदय सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली। दुर्घटना में घायल हुए गाड़ी में सवार लोगों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अमड़ापाड़ा सीएचसी लाया गया। गाड़ी सवार महिला यात्री दिलदारी यास्मीन(40) और मोहम्मद युनुस अली(50) को हल्की फुल्की चोटें आई थी। मिली जानकारी के अनुसार वैगनआर कार संख्या डब्लू बी 66 वाई 8754 पश्चिम बंगाल के मालदा से दुर्गापुर जा रहा था।घटना के समय गाड़ी में चालक हसन उज्जमान (22),महिदुल आलम(28)मोहम्मद युनुस अली(50),दिलदारी यास्मीन(40)दाऊद हुसैन(12) सवार थे। फतेहपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ये घटना घटी।पुलिया के पास एक बबूल के पेड़ से टकराकर कार पुलिया के नीचे गिरने से बच गया। पुलिस वैगनआर कार को घटना स्थल से उठाकर थाना ले आई है।समाचार लिखे जाने तक आगे की कारवाई जारी थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें