Pakur News: अमड़ापाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में सखी मंडल की दीदी किचन में 965 लोगो को भोजन खिलाया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में संचालित जेएसएलपीएस के द्वारा कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही सखी मंडल की दीदी किचन के माध्यम से बुधवार को कुल 965 लोगों को भोजन कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भोजन को परोसा गया। प्रखंड क्षेत्र में विगत दो माह से सखी मंडल की दीदियों द्वारा दीदी किचन संचालन किया जा रहा हैं। कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही सखी मंडल की दीदीयां पंचायत वार दीदी किचन संचालित किया गया हैं। जिसमें प्रतिदिन असहाय,भूखे दिव्यांक, गरीब,बेरोजगार मजदुर तबके के लोगो को निःशुल्क भोजन खिला रही हैं। इस दौरान इसकी पूरी जिम्मेदारी जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप कुमार, वाईपी सुमित कुमार, बीपीओ राजेश कुमार, बीएपी सुचित्रा माल के अलावे अन्य कर्मी सुचारू रूप से संचालित करने में लगे हुए है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें