Pakur News: महेशपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता महिला ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त की

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के सिरिश्तल्ला गांव के एक विवाहिता महिला जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।वही स्थानीय चौकीदार के द्वारा थाने में खबर देने के बाद महेशपुर थाने के एएसआई सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आया। थाना परिसर में मृतिका के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंध्रकपुर के निवासी भगमती देवी है। जानकारी के अनुसार मृतका के पति राजकुमार राय सिरिश्तल्ला गांव निवासी की दो शादी हुई है। जिसमें पहली पत्नी मृतका भगामती देवी है, तथा दूसरी पत्नी परवाती देवी (25) वर्ष मसलिया थाना सिकरपुर की निवासी है। पत्नी से 2 पुत्र और 1 पुत्री है। जबकि दूसरी पत्नी की 1 पुत्र है। मृतका के परिजनों मां पुरनी देवी , बहन जोड़ना देवी तथा भाई राजेश राय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पहली पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा किसी प्रकार की लिखित आवेदन नहीं मिली है । आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें