Jamtara News चित्तरंजन में ग्रामीणों का आवागमन को लेकर किया गया बैठक


ग्राम समाचार जामताड़ा:
मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदीया ग्राम में एक बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से चितरंजन प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को आवागमन से रोकने के एवज में किया गया था। इस बैठक में मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल के निर्देश पर चिरेका के महाप्रबंधक से टेलिफोनिक संवाद स्थापित किया गया। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को आवागमन के लिए रास्ता को खोल दिया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल के प्रतिनिधि के रूप में बालमुकुंद रविदास एवं संजय यादव भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं सभी ग्रामीण बैठक में निर्णय लिया गया। कल दिनांक 26 जून को 2:00 बजे दिन पुण: एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिस बैठक में वीरेंद्र मंडल भाग लेंगे। वीरेंद्र मंडल के पहल से मिहिजाम में मेघा डेहरी का शुभारंभ होने जा रहा है। जिस पर बैठक मिहिजाम पाल बागान में किया गया। बहुत जल्द जिला में मेघा डेहरी के द्वारा दूध संग्रह कर देवघर ले जाया जाएगा। मिहिजाम में मेघा डेहरी के द्वारा बीएमसी भी लगाया जाएगा, बैठक में मुख्य रूप से मेघा मेघा डेहरी के पदाधिकारी एवं सभी दुग्ध उत्पादक, भारतीय जनता पार्टी के नेता बालमुकुंद रविदास, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल को मेघा डेहरी जामताड़ा जिला में संचालन कराने के अहम योगदान देने हेतू आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें