ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाअंतर्गत अमड़ापाड़ा अंचल के पछुआड़ा (नार्थ) कोल माइंस के लिए मौजा विशुनपुर के ग्रामीणों के लिए पुनवार्सन एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की हुई बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया। मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) के निदेशक (खनन) अमलेश कुमार समेत कंपनी के अन्य अधिकारी ग्रामीण प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर डब्ल्यूबीपीडीसीएल के संजीव गुप्ता ने विशुनपुर के ग्रामीणों के लिए पुनवार्सन एवं पुनर्व्यवस्थापन को लेकर तैयार कार्य योजना के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि पछुआड़ा (नार्थ) कोल ब्लाक के कुल 11 गांवों में पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कोयला उत्खनन हेतु भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें दस गांव की भूमि का अधिग्रहण कार्य कर लिया गया है।चरण वार कोयले का उत्खनन कार्य किया जाएगा। पहले चरण में विशुनपुर गांव में उत्खनन होगा। दूसरे चरण में चिलगो,कठलडीह, धमनीचुआ, सिंहडेहरी एवं तीसरे चरण में सकलमा,बड़ा बंदकोल, डांगापाड़ा, चिरूडीह, लिट्टीपाड़ा एवं पछुआड़ा गांव में उत्खनन कार्य होगा। विशुनपुर गांव के प्रभावित रैयतों को प्रति परिवार 17,37,835 राशि मुआवजे के रूप में दिया जाएगा। वहीं, सामुदायिक स्तर पर कुल 1,59,00,000 राशि दिया जाएगा। कुल 190 परिवार प्रभावित हैं। कंपनी प्रतिनिधि ने कहा कि 26 सितंबर 2019 को आयोजित ग्राम सभा में पुनर्वासन तथा पुनर्व्यवस्थापन को लेकर प्राप्त प्रारूप का विस्तार से ग्रामीणों को बताया गया। ग्रामीणों द्वारा कुल 17 सुझाव/प्रश्न रखा था। जिसका जवाब विस्तृत रूप से कंपनी प्रतिनिधियों ने ग्रामीण प्रतिनिधियों को दी। उन्हें अपने जवाब से संतुष्ट किया। कंपनी के निदेशक (खनन) अमलेश कुमार ने कहा कि आर एंड आर एक्ट के तहत अधिकतम ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध हैं। बैठक में डीएवी स्तर का विद्यालय खोलने, बेहतर अस्पताल का संचालन करने -चिकित्सकों व मेडिकल टीम की तैनाती करने एवं आम जनों को मनोरंजन के लिए अमरापाड़ा स्थित प्राकृतिक विहार का सौंदर्यीकरण करने को ले चर्चा हुई। उपायुक्त ने इसे सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी (सीएसआर) का इंपैक्ट और विजीबिल्टी बढ़ाने को कहा। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया
मौके पर उपस्थित लिट्टीपाड़ा विधायक ने कंपनी प्रतिनिधियों को रैयतों के हितों की रक्षा करने। सभी गांवों को जोड़ने के लिए सड़क, पेयजल व स्थानीय लोगों की समस्या निदान करने की बात कहीं
बैठक में जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों के अलावा महिला प्रतिनिधि सुहासिनी मुर्मू, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि अन्द्रीश मुर्मू, झारखंड मजदूर सुरक्षा संघ के सुरेश टुड्डू समेत अन्य उपस्थित थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें