Jamtara News समाहरणालय के मुख्य द्वार में में लगाई गई फुल बाॅडी सैनिटाइजर मशीन: उपायुक्त


ग्राम समाचार जामताड़ा:
समाहरणालय मुख्य द्वार में ‘फुल बाॅडी सैनिटाइजर मशीन’ लगाई गई है। यहां आने वाले पदाधिकारियों, समाहरणालय कर्मियों, अन्य लोग को सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइज होकर गुजरना होगा। अब समाहरणालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस मशीन से गुजर कर ही जाने की अनुमति होगी। इसके अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति पर सोडियम हाइपो क्लोराइड की बौछार की जाती है, जिसके बाद वह पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है। अगले कुछ दिनों में समाहरणालय के अन्य द्वार में भी यह मशीन लगाई जाएगी। उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाहरणालय मुख्य द्वार में ‘फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन’ लगाई गई है। यह मशीन आज से काम करना शुरू कर दी है। यहां पदाधिकारियों, कर्मियों, अन्य लोगों का लगातार आना जाना लगा रहता है। इसलिए समाहरणालय में एहतियात के तौर पर ‘फुल बाॅडी सैनिटाइजर मशीन’ की व्यवस्था की गई है। इसमें सोडियम हाइपो क्लोराइड का उपयोग किया जा रहा है। मशीन में प्रत्येक व्यक्ति के आने और जाने के दौरान उसके पूरे शरीर को सैनिटाइज करने का सिस्टम बनाया गया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस से संकट के इस समय में लोग अपने हाथों को सैनिटाइज कर लेते हैं और चेहरे को धुल लेते हैं, लेकिन पहने हुए कपड़े के लिए कुछ नहीं करते हैं। ये मशीन ऑटोमेटिक है और जैसे ही कोई इंसान इसके सामने आएगा वह उसे पूरी तरह से सैनिटाइज कर देगी।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें