ग्राम
समाचार मिहिजाम:
कुसबेदिया
से होते हुए बादलीगढ़, मिहिजाम बाजार को जोड़ने वाला मुख्य सड़क सरकारी दावे की पोल खोल रही
है। गाँव से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण हुए वर्षों हो गए। ग्रामीणों ने
इस संबंध में विधायक इरफान अंसारी को अवगत कराया गया है, फिर भी इस ओर किसी का भी
ध्यान नहीं है। बीते कई वर्षों में आज तक उक्त सड़क की न तो मरम्मत कराई गई है और न
ही किसी योजना से उसका निर्माण कराया गया। इस कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है।
सड़क पर हर आने जाने वाले लोगों को हिचकोले के बीच से गुजरना पड़ता है। उक्त सड़क
कुसबेदिया के अलावा बादलीगढ़, आमबगान, मिहिजाम की लगभग पांच हजार आबादी को जोड़ती है। वही सुरेश मुर्मू, देवलाल
मुर्मू एवं निर्मल भंडारी ने बताया कि कुसबेदिया पंचायत क्षेत्र के सुदूरवर्ती
इलाका आज भी विकास से दूर है। सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को सड़क, बिजली एवं पानी नसीब नहीं हो पा रही
है। वही मुखिया सोनाली मुर्मू ने बताया की जर्जर सड़क को लेकर जामताड़ा विधायक को
अवगत कराया गया है। विधायक ने आश्वासन दिया है की कार्य जल्द शुरू की जाएगी।
रोहित
शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें