Mihijam News (Jamtara) शिक्षकों की दयनीय स्थिति को लेकर प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


          फोटो- उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन के सदस्य।

शिक्षण संस्था बंद रहने से छात्रों के पढ़ाई में भी पड़ रहा है असर

ग्राम समाचार मिहिजाम:
देशव्यापी लॉकडाउन के कारण शिक्षण संस्था को सरकार के द्वारा तालाबंदी किया गया है। जिससे शिक्षकों के समक्ष स्थिति दयनीय हो गई है। वही छात्रों के पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ रहा है। इसी को लेकर बुधवार को मिहिजाम प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन ने जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में उपायुक्त से कहा गया कि प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन की बैठक दिनांक 10 जून 2020 को किया गया जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में लंबे लॉकडाउन के कारण निजी शिक्षण संस्थान के बंद रहने से आश्रित शिक्षकों के जीवन यापन कठिन हो गया है। वह बेबस स्थिति में आ गए हैं और उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही है तथा संकोच और शर्म के कारण हाथ भी नहीं फैला पा रहे हैं। उस पर छात्र और अभिभावकों का दबाव भी लगातार बन रहा है, क्योंकि छात्र अपने भविष्य के प्रति आशंकित है। वही कहा गया कि इस संबंध में सरकार और स्थानीय प्रशासन का ध्यान उक्त विकट समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। हमलोग आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत हम सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करेंगे। वही मिहिजाम प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त को बताया कि छात्र एवं शिक्षक अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे, छात्र 3 फीट की दूरी बना कर बैठेंगे, प्रत्येक संस्थान थर्मल स्कैनर अनिवार्य रूप से रखेंगे, प्रत्येक संस्थान हैंड सेनीटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखेंगे, सभी छात्र एवं शिक्षक आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल रखेंगे एवं संस्थान प्रत्येक दिन पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। वही प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि निजी शिक्षकों की दयनीय आर्थिक स्थिति और छात्रों के पठन पाठन को ध्यान में रखकर विशेष निर्देशकों के साथ शिक्षण कार्य की अनुमति दि जाए। वही उपायुक्त ने मुख्यमंत्री तक सभी मुद्दों को रखने का आश्वासन दिया। वही उपायुक्त से उक्त मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिले जिसमें अमित शर्मा, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, अनादि कुमार, अमित कुमार एवं राजेश कुमार शामिल थे।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें