ग्राम समाचार मेहरमा (गोड्डा)। रविवार को बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी 28 वर्षीय युवक अनुपम शर्मा की पीट पीट कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के बाद गांव में उतपन्न तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर केम्प कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
हत्या की घटना को लेकर बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह ने बताया कि घटना को लेकर कांड संख्या 73 / 20 दर्ज कर लिया है जिसमे 12 लोगों - अशोक यादव, जितेंद्र यादव, अम्बिका यादव, नंदलाल यादव, विभाष यादव, सत्यनारायण यादव, पंकज यादव, सुमन यादव, मुकेश यादव, प्रह्लाद यादव, श्रवण यादव व बाबूलाल यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमे एक सत्यनारायण यादव की गिरफ्तारी हुई है। वही अन्यआरोपियों की धड़पकड़ को लेकर लगातर छापेमारी जारी है।
क्या था मामला
दो सप्ताह पूर्व शराब पीने के दौरान हुए विवाद गहराता चला गया और दोनों पक्ष में कई बार मारपीट करने तक नोवत पहुँच गई। जिसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर बलबड्डा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। उसके बाबजूद भी मामला संभल नहीं सका।
आखिरकार रविवार को काम पे जा रहे एक पक्ष के 28 वर्षीय युवक अनुपम शर्मा को बुरी तरह से पीट पीट कर घायल कर दिया। जिसका ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में दोनों पक्षो के बीच तनाव की स्थिति उतपन्न हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश को मिलते ही पांच थाने मेहरमा, बलबड्डा, महागामा, ललमटिया, हनवारा की पुलिस को बलिया गांव भेज कर तनाव को शांत कराया गया। फिलहाल गांव में पुलिस केम्प कर रही है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें