Sahibganj News; गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा सेवा समिति ने की माँ गंगा की आरती!
ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज सोमवार की संध्या(ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि)गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा सेवा समिति साहिबगंज द्वारा स्थानीय मुक्तेश्वर धाम सीढ़ी घाट साहिबगंज में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ गंगा की आरती की गई,और माँ गंगा से वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिये प्रार्थना की गई।इस अवसर पर गंगा सेवा समिति के प्रमोद पांडे,डॉ रंजीत सिंह,अरबिंद कुमार,ओम भरतिया सहित सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।गंगा आरती पश्चात पूरा गंगा तट हर हर गंगे,जय माँ गंगे के नारों से भक्तिमय हो उठा।
।।ग्राम समाचार, साहिबगंज।।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें