Madhepura News: ए आई एस यू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ और जिलाध्यक्क्ष राहुल के समर्थक ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया


पुतला दहन करते एआईएसयू समर्थक 
ग्राम समाचार मधेपुरा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज मधेपुरा भूपेंद्र चौक गोलंबर पर ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में देश में बढ़े पैट्रोल-डीजल के मूल्य में बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में किसान -छात्र -नोजवान-बेरोजगार विरोधी सरकार का राज्य कायम है जिसे न तो गरीब मजदूर जनता से कोई मतलब है|आज लगातार बीसवें दिन पैट्रोल ओर डीजल के मूल्य बढ़े हैं जिससे देश में अजीबोगरीब स्तिथी पैदा हो गया है| इतिहास में पहली बार अपने देश में पैट्रोल से ज्यादा डीजल का मूल्य हो गया है और डीजल से ही आजकल किसान सबसे ज्यादा उपयोग में लाते हैं किसान अभी ट्रैक्टर से जोताई करके अपने प्रमुख फसल धान की बोआई करने वाले थे मगर अब कहा से करेंगे क्योंकि स्मृति ईरानी चूड़ी जो पहनना छोड़ दे क्योंकि जब कांग्रेस राज्य में पेट्रोल-डीजल-गैस का दाम बढ़ता था तो मेडम सरकार को चूड़ियां भेजती थी तब जाकर दाम कम होता था मगर अब तो कोई चूड़ियां भेजने वाले हैं ही नही इसलिए हमलोग आज इस महंगाई वाले सरकार के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किये हैं और आगे भी ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन इस सरकार के खिलाफ अपना संघर्ष करते रहेंगे ताकि सरकार को जगा पाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, मो०अदालत, मो०अज़हर, मो०मुशाहिद, रवि यदुवंशी, पुष्पक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, विवेक कुमार, विकाश कुमार राजा, दर्शन कुमार, सन्नी कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें