ग्राम समाचार कुंडहित:
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को गडजुडी कलस्टर के अन्तर्गत प्रसादपुर ग्राम में सहिया काजल घोष एवं सहिया साथी पुणिमा पंडित के द्वारा HBYC कार्यक्रम किया गया। जिसमें 3 वर्ष के बच्चों का hbyc किया गया और मां को सलाह दिया गया कि बच्चा को 6 माह सिर्फ स्तनपान ही कराएं। साथ ही समय समय पर टिकाकरण भी जरूर कराएं। साथ ही परिवार नियोजन के विधि के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें