Kundahit News (Jamtara) प्रखंड सभागार में सखी मंडल के दीदियों को खरीफ की उन्नत खेती की दी गई प्रशिक्षण



ग्राम समाचार कुंडहित:
शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर सखी मंडल की दीदियों को खरीफ की उन्नत खेती का प्रशिक्षण मुहैया कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुबल शर्मा के साथ। बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने दीदियों को कम पानी में कम बीज लगाकर अधिक उत्पादन के तौर तरीकों की जानकारी दी। बताया कि 10 से 12 दिन का बिचड़े मे जब दो पत्तियां निकल जाए तब 10 से 12 इंच की दूरी मे श्री विधि के अनुसार धान के एक-एक बिचड़ों की रोपाई कर खेती करें। प्रशिक्षण के दौरान कम पानी में बेहतर उत्पादन के तरीकों की भी जानकारी दी गई सभी को श्री विधि से धान लगाने का तथा हाइब्रिड बीज के फायदे की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरवर मिंज ने चयनित सखी मंडलों की  20 दीदियों को धान बीज के का किट मुहैया कराया। और सभी से बताए गए तकनीकों के सहारे धान की खेती का बेहतर उत्पादन हासिल करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विधियों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था आशा के कर्मी भी उपस्थित थे
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें