ग्राम समाचार खैरा:
नाला प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के पगला गांव में सोमवार दोपहर को वज्रपात से तीन मवेशी (गाय- बैल) की मौत घटना स्थल पर ही गया। जानकारी के अनुसार विधवा महिला जोबामुनी हेम्ब्रम का दो बैल एवं एक गाय घर के बाहर ही था। हल्की बारिश से घर घुसाने के लिए जा ही रहा था कि एका एक तेज गर्जना के साथ वज्रपात हो गया। जिससे तीनो मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मवेशीयो की कीमत लगभग साठ- सत्तर हजार रुपये बताये जाते है। एक साथ तीन मवेशी के वज्रपात से मरने से विधवा जोबामुनी के समक्ष दु:ख का पहाड़ टुट पड़ा है। मालूम हो कि विधवा अपने एक नाबालिग पुत्र के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। जोबामुनी और उनके पुत्र का रो- रो कर बुरा हाल है। विधवा जोबामुनी ने बताया कि खेतीबाड़ी का समय है अब खेती कैसे हो पाएगा? खेती नही करेंगे तो पूरा परिवार दाने दाने का मोहताज हो जाऐगा। खेती के ऐन वक्त पर गरीब विधवा महिला के लिए यह बहुत बड़ी मुसीबत आ पड़ी हैl उन्होंने मुआवजा दिए जाने का मांग किया है।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें