Jamtara News खुदरा व्यवसाई संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन


ग्राम समाचार जामताड़ा:
नारायणपुर प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार को संथाल परगना खुदरा व्यवसाई संघ के 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जामताड़ा उपायुक्त से कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत मंडल और विजय भगत के नेतृत्व में मिलकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर संथाल परगना खुदरा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जंक्शन कंपनी को नारायणपुर और जामताड़ा के बीच जर्जर तारों को बदलने और मेंटेनेंस का काम साल भर पहले ही दिया गया था पर उसने मेंटेनेंस के नाम पर स्थानीय ठेकेदारों को कामों का बंदरबाट करके ठीक-ठाक चल रहे बिजली व्यवस्था को पूरी तरीके से चरमरा दिया है। आज नारायणपुर प्रखंड के बाजार और गांव में दो-दो दिन तक बिजली नहीं रहती है। बाजारों में शाम ढलते ही सन्नाटा छा जाता है और अंधेरा पसर जाता है। ऐसे में अपराधिक गतिविधियां नारायणपुर में पैर पसारना शुरू कर दिया है और दो व्यवसायियों के यहां लूटपाट चोरी करके यहां के विधि व्यवस्था को चैलेंज देने का काम किया। व्यवसाय के लिए बिजली एक महत्वपूर्ण कड़ी है, ऐसे में बिजली की अपनी घटिया व्यवस्था ने सरकार की पोल खोल दिया है। उपायुक्त से स्पष्ट हम लोगों ने मांग किया है कि एक सप्ताह के भीतर यहां की बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए और जंक्शन कंपनी जो या काम मेंटेनेंस का कर रहा है। उस पर अंकुश लगाते हुए जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का काम करें। अन्यथा व्यवसाई लोग चरणबद्ध आंदोलन चलाकर सरकार को जगाने का काम करेगी। उपायुक्त ने तुरंत वरीय पदाधिकारियों से बात करके अविलंब इस दिशा में काम करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है और उसने स्पष्ट कहा है की देश की अर्थव्यवस्था में व्यवसाई रीड की हड्डी है और उसका सम्मान और उसकी समुचित व्यवस्था की जाएगी। मौके पर अरुण चौधरी, उमेश चौधरी, राकेश पाल, मनोज बनवाल, सुबोध मंडल, राजू घोष, शशि साह, डोली वर्मा, साधन माजी, राजीव माझी, आनंद पोद्दार, सुमन कुमार, पिंटू आदि लोग उपस्थित थे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें