Rewai News : अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रा. व. मा. विद्यालय बीकानेर के शिक्षक मुकेश कुमार 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में *अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस* के उपलक्ष्य में ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य महोदय ने जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी विद्यार्थीओ को जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर पढाई पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने का आव्हान किया। अंग्रेजी अध्यापक मुकेश  कुमार ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 450 विद्यार्थीओ  को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए जीवन भर नशीले पदार्थ जैसे शराब, बिड़ी सिगरेट, तंबाकू, गुटका आदि का सेवन न करने की ऑनलाइन शपथ दिलाई गयी। विद्यार्थीओ को सभी प्रकार के नशे के दुष्परिणामो से अवगत कराते हुए शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में शिवि प्रथम, तन्नू  द्वितीय, नरेंद्र तृतीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा 9 से10 वर्ग में नेहा प्रथम , निधि  द्वितीय, व संजू तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर  प्रवक्ता बाबूलाल, रतन कुमार, हर्ष कुमार, नेमपाल, जयपाल, साकार लता, डॉ सुविधा व मनीषा, किरण यादव, मौलिक मुख्याध्यापक राजवीर दलाल, बालकृष्ण, बलराज, रविंद्र सहित सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों व युवाओं से किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन न करने का आह्वान किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें