ग्राम समाचार जामताड़ा:
कार्यक्रम में उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार एवं माननीय विधायक जामताड़ा विधासभा डॉ इरफान अंसारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी हुए सम्मिलित
रक्तदान को महादान कहा गया है,समय समय पर लोग रक्तदान करें।खासकर युवा वर्ग के लोग आगे बढ़कर रक्तदान करें:- उपायुक्त
रक्तदान का कोई दुष्प्रभाव नहीं बल्कि यह आपको लोगों की जान बचाने वाला सुपर हीरो बनाता है:-उपायुक्त
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप मित्रा सहित रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र/ शाल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अट्ठारह रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
आज दिनांक 14 जून 2020 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के सौजन्य से रक्तदान सह रक्तदाता के सम्मान हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय विधायक जामताड़ा विधानसभा डॉ इरफान अंसारी सहित अन्य शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा सभ्यता के विकास की दौड़ में मनुष्य भले ही कितना आगे निकल जाए, पर ज़रूरत पड़ने पर आज भी एक मनुष्य दूसरे को अपना रक्त देने में हिचकिचाता है। रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद मनुष्य को मनुष्य का रक्त ख़रीदना ही पड़ता है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि कई दुर्घटनाओं में रक्त की समय पर आपूर्ति न होने के कारण लोग असमय मौत के मुँह में चले जाते हैं। जबकि ज्ञात होना चाहिए कि रक्तदान का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं बल्कि यह आपको लोगों की जान बचाने वाला सुपरहीरो बनाता है। जागरुक लोगों को इस दिशा में सोचना चाहिए कि कैसे देश की अधिकांश आबादी को रक्तदान की महिमा समझाई जाए ताकि वे वक्त-हालात को समझ सकें और जब भी ज़रूरत हो इस परोपकारी कृत्य से पीछे ना हटें। उन्होंने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर उन्होंने ब्लड डोनेट कर रहे लोगों को मास्क प्रदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रक्तदाताओं कि भूमिका सराहनीय:-उपायुक्त
उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने कहा कि आज कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का योगदान सराहनीय है। जामताड़ा में ब्लड बैंक नहीं रहने से यहां के लोगों को आसनसोल, धनबाद जाना पड़ता था। लेकिन अब जामताड़ा में ब्लड बैंक सुचारू रूप से कार्यरत है इसके शुरू होने का श्रेय जिला प्रशासन के साथ साथ विधायक का भी रहा है। वैसे तो जामताड़ा जिले में ब्लड बैंक की स्थापना तो पूर्व में ही हो चुकी थी लेकिन पर्यावरण तकनीकी कारणों से क्रियाशील नहीं हो पाया था। पूर्व उपायुक्त डॉ जटाशंकर चौधरी द्वारा इस दिशा में सार्थक पहल भी किया गया था। जामताड़ा आने के उपरांत जब मेरे संज्ञान में ब्लड बैंक के बारे में सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई तो संबधित से पत्राचार एवं वार्तालाप कर इस दिशा में पहल करवाने का प्रयास किया।जिसका नतीजा यह निकला कि पर्यावरण तकनीकी समस्या का निदान हो गया। इसका सीधा फायदा अब जामताड़ा वासियों को मिलेगा जिन्हें बेहतर इलाज हेतु अब जिला मुख्यालय में रक्त मिल जाएगा। इससे गर्भवती महिलाएं, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति आदि को तत्काल लाभ मिल सकेगा। उपायुक्त ने आम लोगों खासकर युवा वर्ग के लोगों को समय समय पर रक्तदान करने की अपील की। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर वृहत पैमाने पर कैंप लगाकर रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया जा सकता है लेकिन छोटे छोटे समूह में कैंप का आयोजन किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने वॉलंटियर कमेटी आदि को आगे आने को कहा। कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का तथा ए सी एम ओ एस के मिश्रा ने संबोधित किया तथा सभी ने रक्तदान करने वाले लोगों की सराहना की साथ ही लोगों से अपील किया गया कि अगर किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि लोगों की जान बचाया जा सके। ब्लड बैंक का सीधा लाभ जामताड़ा वासियों को मिलेगा, गर्भवती महिलाएं, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अब जिला मुख्यालय में रक्त मिल सकेगा:- विधायक
कोरोना से सतर्क रहने की अपील, सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क का उपयोग करें लोग:- विधायक
इस मौके पर माननीय विधायक जामताड़ा विधानसभा डॉ इरफान अंसारी ने विश्व रक्तदान करने वाले को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं जो इस महामारी के समय राष्ट्र के लिए आगे आए हैं।आपके किए रक्तदान से जरूरतमंदों को नई जिंदगी मिलेगी, जिसकी दुआ आपको मिलेगी। जामताड़ा में ब्लड बैंक क्रियाशील होना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। जामताड़ा जिले में ब्लड बैंक को क्रियाशील बनाने में जामताड़ा उपायुक्त श्री गणेश कुमार का योगदान सराहनीय है। जिनके प्रयास से आज यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि विधायक के साथ साथ मैं एक डॉक्टर भी हूं जो इस महामारी के समय जनता कि सेवा में लगा हुआ हूं। उन्होने कहा कि कोरोना से हमें खुद को, जामताड़ा को बचाना होगा इसके लिए हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा, बिना वजह घर से बाहर जाने से बचना होगा, बाहर निकलते समय मास्क पहनना होगा तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि अभी तक इसका वैक्सीन नहीं बना है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से रक्तदान करने हेतु आगे आने को कहा उन्होंने बताया की ब्लड डोनेट करने से बॉडी में नया ब्लड बन जाता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है। ज्यादा समय तक ब्लड शरीर में रहने से वो मीठा होने लगता है, जिससे मधुमेह, ह्यदयघात जैसी समस्याएं आती है। अगर आप समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे तो आप इन समस्याओं से बच सकते हैं।
14 जून को क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए 14 जून को ही विश्व रक्तदाता दिवस के तौर पर कार्ल लेण्डस्टाइनर (जन्म- 14 जून 1868 - मृत्यु- 26 जून 1943) नामक अपने समय के विख्यात ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और भौतिकीविद की याद में उनके जन्मदिन के अवसर पर दिन तय किया गया है। वर्ष 1930 में शरीर विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित उपरोक्त मनीषि को यह श्रेय जाता है कि उन्होंने रक्त में अग्गुल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्त का अलग अलग रक्त समूहों -ए,बी, ओ में वर्गीकरण कर चिकित्सा विज्ञान में अहम योगदान दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, एसीएमओ डॉ एस के मिश्रा, सहित संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें