Jamtara News कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी भाजपा अध्यक्ष के बयान पर भड़के


ग्राम समाचार जामताड़ा:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा कांग्रेस पार्टी पर अंगुली उठाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की गठबंधन की सरकार पर उंगली उठाने से पहले उन्हें सोचना चाहिए कि सबसे पहले उनका इलाज हम लोगों ने ही किया जिस कारण आज वे बयान बाजी कर रहे हैं। आज जब वह ठीक हो गए हैं, तो हमारे ही सरकार की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं। हमारी सरकार लगातार राज्य के सभी वर्गों के लिए एक समान कार्य कर रही है जिसका नतीजा है कि सरकार की वाहवाही हर जगह हो रही है। आज गरीबों मजदूरों एवं किसानों को को यह अहसास हो रहा है कि राज में उनकी सरकार है जो लगातार कोरोना काल मे भी उनके साथ खड़ी है। हमारी गठबंधन की सरकार का एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा करना है। सत्ता सुख तो पूर्व की रघुवर सरकार ने किया जिसका नतीजा पूरे देश की जनता ने देखा। अब भी भाजपा वालों को अगर यह बात समझ में नहीं आती तो फिर आने वाले समय में इनकी दुर्गति तय है। आगे विधायक जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चरित्र के ऊपर बोलने से पहले दीपक प्रकाश को अपने चरित्र पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक में जनसमस्याओं को लेकर ही चर्चा किया गया था। जितना ध्यान भाजपा वाले हमारी पार्टी की गतिविधियों पर रखते हैं उतना अगर अपनी पार्टी पर ध्यान लगाएं तो आने वाले समय में जनता उन्हें जरूर थोड़ा बहुत सम्मान देगी। परंतु मुझे मालूम है कि यह लोग सिर्फ बयानबाजी करते हैं और मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें