ग्राम समाचार जामताड़ा:
झारखंड राज्य एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ जामताड़ा रेखा कुमारी जिला अध्यक्ष सह प्रदेश संयुक्त सचिव जामताड़ा द्वारा स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को अनुबंध पर कार्यरत एएनएम जीएनएम सहित लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक, रेडियोग्राफर आदि लंबे अरसे से अनुबंध पर कार्य करते हुए अपनी जायज मांगों को लेकर राज्य स्तर से प्रखंड जिला बार नियमितीकरण को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते आए हैं लेकिन किसी ने अनुबंध कर्मियों के प्रति संवेदना जाहिर नहीं किया। जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को एक ज्ञापन देकर अपनी जायज मांगे एकमुश्त समायोजन को लेकर सरकार से वार्ता कर अनुबंध कलंक के दाग को मिटाने हेतु नियमितीकरण की मांग रखी है ज्ञापन में रेखा कुमारी ने कहा है कि अन्य राज्यों की भांति झारखंड में भी अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों को सीधा समायोजन किया जाए जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी में भी राज्य स्तर से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर समय लोगों का सेवा देने का काम कर रही हैजिला अध्यक्ष का कहना है कि राज़्य के स्वास्थ्य विभाग में अगर सब से पीड़ित और शोषित वर्ग है तो वह अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी ही हैं चाहे सुविधा की बात हो या मानदेय का हो अनुबंध कर्मी ही है ।
स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत एएनएम जीएनएम हो या विभिन्न पदों पर कार्यरत पारा चिकित्सा कर्मी विभाग में देश के रीढ़ माने जाने वाले वह हमेशा अपनी जान की जोखिम में डालकर देश एवं राज्य हित में सरकार के आदेशों का अक्षर से पालन करते आए हैं सभी पारा चिकित्सा कर्मी अनुबंधित कलंक को लेकर सेवा दे रहे हैं इसके बावजूद भी अनुबंध चिकित्सा कर्मियों का स्थिति दयनीय बनी हुई है संस्थान में एक ही पद पर विभिन्न मानदेय पर काम करने से और संस्थान में अनुबंध का कलंक झेलने से आर्थिक एवं मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है । जिला अध्यक्ष का कहना है कि नई नौकरी के लिए अब सभी अनुबंध कर्मियों की उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है और इस उम्र में वर्तमान छात्रों के साथ बैठकर लिखित परीक्षा देना असंभव है । इस दौरान माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी सेअनुरोध करते हुए कहां गया कि अपने अस्तर से अनुबंध कर्मियों के एकमुश्त समायोजन को लेकर सरकार से वार्ता की जाए ।
वार्ता के दौरान विधायक द्वारा जायज मांगों को लेकर सहमति पत्र भी जिला अध्यक्ष को प्रदान की गई ।
वर्तमान सरकार की चुनावी घोषणा अनुबंध कर्मियों को एकमुश्त समायोजन करने का भी था इसी उम्मीद में अनुबंध कर्मी आशान्वित है पूर्व में नियमितीकरण संचिका संख्या 10 /पारा मेडिकल दिनांक 07 /07/ 2012 रांची दिनांक 30 /01/ 2014 के तर्ज पर सीधा समायोजन किया जाए । महोदय ने आश्वस्त किया कि अनुबंध चिकित्सा कर्मियों की मांग जायज है सरकार से जल्द ही नियमितिकरन मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
रेखा कुमारी ने आस्था व्यक्त करते हुए कही यह गरीब की सरकार हम सभी अनुबंधित चिकित्सा कर्मियों का दुख दर्द वेदना को समझ कर गंभीरता पूर्वक समायोजन पर विचार करेगी ।साथ संघ के सुनीता कुमारी रोमा पात्रा प्रभा कुमारी बसंती कुमारी भी मौजूद थी ।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें