Jamtara News उदलबनी के समीप चामू डूंगरी पलाश जंगल से मिला लहूलुहान अवस्था में युवक का शव


ग्राम समाचार जामताड़ा: 
जिले के उदलबनी गांव समीप चामू डूंगरी पलाश जंगल से पुलिस ने एक 26 वर्षीय युवक मानो टुडू का शव बरामद किया है। मिली जानकारी अनुसार युवक बुधवार सुबह को अपने घर से निकला था। जो वापस घर नहीं लौटा था।परिजनों ने खोजने का प्रयास किया था लेकिन कोई पता नहीं चला था। शुक्रवार देर शाम श्यामू डूंगरी पलाश जंगल में एक शव मिलने की चर्चा आसपास क्षेत्रों में फैल गई देखते ही देखते बहुत लोग जुट गए। इस क्रम में मोनू टूडू के बड़ा भाई निर्मल टू डू भी सब देखने को गया जहां उन्होंने शव की पहचान अपने छोटे भाई के रूप में किया। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या मान रही है क्योंकि युवक के सर तथा छाती में गंभीर जख्म है। हालांकि हत्या या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पुलिस के अनुसंधान पूरा होने के बाद ही पता चल पाएगा। आज ही युवक का शादी होना था : आज यानी शनिवार को मृतक युवक का शादी होना था। मृतक युवक के मा सोनामुनी बास्की ने बताया कि बुधवार को सुबह बगैर कुछ कहे छोटा बेटा प्रतिदिन की तरह बाहर गया था। देर रात तथा दूसरे दिन नहीं आने पर खोजबीन शुरू किए थे इस बीच प्लस जंगल में शव मिलने की सूचना मिली। आज के दिन छोटा बेटा का शादी होना तय हुआ था लेकिन दुर्भाग्य की दुल्हन के जगह पर छोटा बेटा का सब घर पहुंचा। ग्रामीणों ने उसके घर झगड़ागोरा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी के पास उसका शव बरामद देखा। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया। मृतक के बड़े भाई निर्मल टुडू ने बताया कि 3 दिन से उसका भाई अपने घर से गायब था। काफी खोजबीन किया पर पता नहीं चला। आज सूचना मिली की उदलबनी पहाड़ी के नीचे एक शव पड़ा हुआ है। जब जाकर देखा तो वह उसके भाई का शव था। बड़े भाई तथा मां से अलग रहता था : मृतक युवक मानो टूडू पिछले कई साल से अपने बड़े भाई तथा मां से अलग रहता था। दैनिक मजदूरी का काम बालू घाट तथा ईट भट्ठा में करता था। अपना भोजन भी मानो अपने तैयार करता था। जबकि बड़े भाई - भाभी मां के साथ रहते थे। बताया जाता है कि बड़े भाई तथा भाभी से बेहतर संबंध नहीं रहने के कारण बघेल शादीशुदा जिंदगी भी अकेले रहकर गुजार रहा था। इसी अकेलेपन दूर करने के लिए हम शादी सुनिश्चित की गया था। बारात जाने की तैयारी थी, लेकिन जाना पड़ा श्मशान घाट : शनिवार दोपहर बाद ही युवक का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। दबी जुबान में ग्रामीण कहते हैं की बारात जाने की तैयारी किया था लेकिन श्मशान घाट जाने की मजबूरी बन गई। क्या मालूम बरात जाने के दिन दूल्हे का शव घर पहुंचेगा। ऐसा कभी नहीं सोचे थे।  वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि युवक के शरीर के जख्म के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होता है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पुलिस अनुसंधान के बाद ही मामला से पर्दा उठ पाएगा पुलिस मामले के हर बिंदुओं का अनुसंधान कर रही है।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें