![]() |
| एकता कपूर की वेब सीरीज की शिकायत लेकर पालम विहार थाने पहुंचे टीसी राव। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : गुरुग्राम/रेवाड़ी : हरियाणा : रेवाड़ी के जाटूसाना के रहने वाले पूर्व मेजर डॉ टी सी राव, संयोजक शहीद कल्याण फाउंडेशन, कर्नल महावीर सिंह, अध्यक्ष, शहीद कल्याण फाउंडेशन, मेजर एस एन यादव, महासचिव, शहीद कल्याण फाउंडेशन खुद जा करके पालम विहार पुलिस स्टेशन में ये दरख्वास दी। गुरुराम के पालम विहार पुलिस स्टेशन में शहीद कल्याण फाउंडेशन की तरफ से एक शिकायत दी गई जिसमें अभी जो वेब सिरिज एकता कपुर ने चलाई है जिसका टाईटल *XXX2* है आरोप है कि उसमें सेना को बहुत बुरी तरह से दिखाया गया है। बड़ी अपमानजनक हालत में सेना के कर्नल रैंक के अधिकारी को दिखाया गया है। उसकी वर्दी फाड़ी जाती है, जिसपे अशोका स्तंभ और एक ताज लगा हुआ है। थाने में उसके खिलाफ आज एक एप्पलीकेशन दी गई है उसमें और भी बहुत कुछ दिखाया गया है जो कि बिल्कुल अपमानजनक है, डिसरिस्पेक्टफुल है। बहुत बड़ा अपमान किया है भारतीय सेना का सैनिकों के वीरांगनाओं का। ये पूर्व सैनिक समुदायों में बहुत भारी रोष है और सभी मिलकरके इसकी आलोचना कर रहे हैं, भत्सना कर रहे हैं। उसमें दिखाया गया है एक देशभक्त इंसान के परिवार के प्रति क्या-क्या बुरी भावनायें व्यक्त की गई है इस वेब सिरिज के द्वारा। इसी को ध्यान में रखते हुए आज शहीद कल्याण फाउंडेशन ने पालम विहार पुलिस स्टेशन में एक एप्पलीकेशन दी है जिसकों एफआईआर दर्ज करने के लिए अनुरोध किया गया है। उस एफआईआर (FIR) में साफ-साफ लिखा गया है कि एकता कपुर के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाय उनको गिरफ्तार किया जाय और जो वेब सिरिज उन्होंने पैसा बनाने के लिए देश की सेना का अपमान किया है देश की सेना को जमीन में गिरा दिया है उनके चरित्र पर प्रहार किया है उनके पराक्रम की जो भावना है उसको तोड़ने की कोशिस की है उसको तुरंत बंद करवाया जाय ताकी जिस-जिस सोशल मिडीया पर है उसे वापीस किया जाय। यह आदेश दिया जाये मैं देश के माननीय गृह मंत्री अमित साह से निवेदन करुंगा की इसमें हस्तस्क्षेप करें। मैं माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी आग्रह करूंगा की वे भी हस्तक्षेप करें और मुबंई में उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय। ताकि और कोई प्रोड्यूशर पैसे कमाने के लालच से सेना को अपमानजनक तरीके से न दिखायें। उसको गलत तरीके से नहीं दर्शाया जाए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें