GoddaNews: 2 जुलाई से कोल इंडिया में होगी हड़ताल- संयुक्त ट्रेंड यूनियन



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 14 जून 2020 को संपन्न हुई फेडरेशन स्तर की बैठक मेँ भारत सरकार के उद्योग एवं मजदूर विरोधी फैसलों जैसे कोयला उद्योग का निजीकरण,कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने इत्यादि के खिलाफ 18 जून को समस्त सब्सिडियरी मुख्यालय पर 2 जुलाई से कोल इंडिया में हड़ताल करने हेतु स्ट्राइक नोटिस देने का निर्णय लिया गया है।
इसी कड़ी में बीएमएस,एचएमएस,एटक, इंटक, सीटू यूनियन की बैठक ज़ूम एप्प के जरिए दिनांक 15 जून 2020 को अलग- अलग कम्पनियों में भी संपन्न हुई। बैठक में 2 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने की योजना पर निर्णय लिए गए । हड़ताल को सफल बनाने हेतु गेट मीटिंग, नारेबाजी, सभी खदानों में सभी पालियो में की जाएगी| हड़ताल के समर्थन में  दीवाल लेखन भी किया जायेगा| 18 जून 2020 को कम्पनी मुख्यालय में पांचो यूनियन के शीर्ष नेताओ की उपस्थिति में हड़ताल नोटिस दिया जायेगा प्रमुख मांगे -
(1)-    कोयला खानों का निजीकरण रोकना|
(2)-    वाणिज्यिक खनन हेतु प्रस्तावित नीलामी रोकना|
(3)-    सीआईएल से सीएमपीडीआईएल को अलग करने के प्रस्ताव को वापस लेना|
(4)-    ठेकेदारी श्रमिकों को एचपीसी मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करना|
(5)-    एनसीडब्ल्यूए-6 के अनुसार 9.3.0 के तहत मेडिकल अनफिट कामगारों के आश्रित को नौकरी दिया जाये|
बीएमएस, एचएमएस, एटक, , इंटक, सीटू यूनियन के शीर्ष नेताओं ने कोयला मजदूरों से भी आहवान किया है कि 18 जून को मुख्यालय पर स्ट्राइक नोटिस देने वक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवे एवं कोल इंडिया को बचाने के लिए 2 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनावे |
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें