![]() |
| उपायुक्त गोड्डा किरण पासी |
ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि अनलॉक 1.0 के नियमों का पालन जिलेवासियों के द्वारा किए जाए।उन्होंने बताया कि बेवजह मोटरसाइकिल लेकर घूमने वाले एवं बिना हेलमेट व मास्क लगाए मोटरसाइकिल चलाने वाले हो या फिर एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार कर रहे हों ऐसे दो पहिया वाहनों के चालकों पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग की टीम के द्वारा निरंतर चेकिंग प्रक्रिया जारी है मास्क का उपयोग करने व बिना वजह सड़को पर ना घुमने के लिए निदेशित किया गया। साथ हीं साथ उनके द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने खाद्य सामग्री लेने आता है, उसे बिना खाद्य सामग्री दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी खाद्य सामग्री मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी को बनाते हुए मास्क का प्रयोग करें एवं आसपास की पड़ोस में साफ-सफाई हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख पाएंगे।
इसके अलावे महोदया के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन का सहयोग सभी जिलेवासियों के द्वारा कोरोना संक्रमण में लड़ने के लिए किया जा रहा है, और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी । हाट बाजार में घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि घर से सामान लेने हेतु एक से ज्यादा लोग नहीं निकले। सुबह हो या शाम बिना वजह चौक चौराहा पर जगह-जगह भीड़ जमा करना, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही किए जाएंगे। महोदया के द्वारा बताया गया कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण की शिकायत देखने को नहीं मिली है ।पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव का मरीज पाया गया था। जिनका ईलाज कराया गया। वह अभी बिल्कूल स्वस्थ है। अतः आप सभी जिले वासियों से पुनः अपील है कि आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें जिला प्रशासन का सहयोग करें|

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें