ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया थाना क्षेत्र नागड़ापथर गांव में बीते रात एक अज्ञात चार चक्का वाहन के जोरदार टक्कर से एक बैल की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। इधर चार चक्का वाहन मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम करने का फैसला लिया। इसकी सूचना मसलिया थाना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी संजय कुमार सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुचकर मामला को शांत किया। इस सम्बंध में प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि नागड़ापथर निवासी अशोक राय का बैल है। जिसको कोई अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया है। जिसे बैल की मौत हो गई। इधर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी संजय कुमार से बैरिकेट का मांग किया है । ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जगह पर आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है। थाना प्रभारी ग्रामीणों को बैरिकेट देने का अस्वाशन दिया। साथ ही अशोक राय को नकद 300 रुपये के साथ 50 किलोग्राम चावल भी दिया। बताया जा रहा है कि बैल की कीमत 15000 रुपया है।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार,मसालिया दुमका ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें