Dumka News : अयोग्य लाभुक पैरवी व दबंगई से उठा रहे राशन, एम ओ ने की जांच

अयोग्य लाभुक का मकान जांच करते एम.ओ बिपीन किशोर कुंडलना ।
ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका) । खाद्य सुरक्षा कानून के धत्ता बताकर यहां सम्पन्न लोग नियम के विरुद्ध पी एच एच एबं अंत्योदय राशन कार्ड बनवा कर अनाज उठाव जारी रखा है। जिला प्रशासन ने अयोग्य लाभुको को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिये बार-बार आग्रह किया है। पर दबंग किस्म के बिचोलिये ने आज तक राशन कार्ड वापस नहीं किया है। बुधबार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपीन किशोर कुंडलना ने पुलिस बल के साथ कई गांव के अयोग्य लाभुको का भौतिक जांच कर उन कार्ड धारियों को कार्ड सरेंडर करने कहा है।साथ ही सरेंडर नहीं करने पर उन अयोग्य लाभुकों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ उठाव किया गया राशन का लिये गये तिथि से बाजार दर से प्रति बर्ष दस फीसद ब्याज के साथ वसूली करने का चेतावनी दिया हैं । जिसको लेकर यहां चर्चा का बाजार गर्म हैं। लोगो के अनुसार भौतिक जांच में भी यहां पक्षपात हो रही है। बुधवार एम. ओ. ने रघुनाथपुर मोड़ के कपड़ा दुकानदार माणिक चंद्र चौधरी के मकान सह दुकान का सत्यापन किया है। उसी दुकान से सटा एक आलीशान मकान के साथ बाईक का शोरूम के मालिक लाल कार्डधारी व उनके परिबार के पिता पुत्र चार कार्ड धारी का राशन कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन नहीं किया है। यहां नारायण चौधरी, पुत्र दिलीप चौधरी, गौतम चौधरी एबं बिपीन चौधरी पी एच एच कार्ड बना रखा है, जो सम्पन्न की गिनती में आते हैं। लाभुक निमाई चंद्र साहा एक सेवानिवृत्त शिक्षक का दो मंजिला पक्का मकान है, एक पुत्र डिफेंस में नोकरी करता है वही छोटा लड़का स्टुडियो व दुकान चलाता हैं, ग्रामीणों के अनुसार पैरवी के बल पर पी एच एच कार्ड बना लिया है। यहां लाभुक संजय चौधरी, बादल चौधरी, छोटन गोराई पी एच एच कार्ड धारी लाभुक का दो मंजिला पक्का मकान कपड़ा एबं किराना दुकान हैं। इन लाभुकों का भौतिक सत्यापन नहीं करने को लेकर लोग अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने को लेकर स्थानीय अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है । इस संबंध में एम. ओ. श्री कुंडलना से प्रतिक्रिया जानने पर बताया है कि भौतिक जांच का कार्य जारी रहेगा। कार्ड सरेंडर नहीं करने पर कारवाई होगी। एक भी सम्पन्न अयोग्य लाभुक को छोड़ा नहीं जायेगा। यहां दो हजार निर्धन परिवार राशन कार्ड के लिये ऑन लाइन आवेदन किया है, रिक्ति नहीं रहने के कारण उन आवेदकों के नाम पर राशन कार्ड निर्गत नहीं किया गया है। दूसरी ओर यहां सम्पन्न लोग पैरवी के बल पर कार्ड बनवा लिया है। उन अयोग्य लाभुको का राशन कार्ड रद्द करने की पहल शुरू कर दिया गया है।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें