Dumka News: मसलिया में बीडीओ ने लॉकडाउन व सोसल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां

मसलिया के मसानजोर पंचायत में बैठक के दौरान बीडीओ एवं रोजगार सेवक
ग्राम समाचार, दुमका। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक ने हर किसी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। सभी एसपी को पत्र भेजकर कड़ा निर्देश भी दिया है यहां तक कि 10 जून से कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सड़क पर दिखता है तो उसके खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाए की बात कही है। महानिदेशक के आदेश के बावजूद भी मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत में बीडीओ संजय कुमार व बैठक में  सामिल रोजगार सेवकों ने इन तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए धज्जियां उड़ाई । बैठक नरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक थी जिसमें प्रखंड के इक्कीसों पंचायत के रोजगार सेवक नरेगा के कनीय अभियंता बीपीओ बीडीओ मुखिया आदि सामिल थे। पर कोरोना के लिए कोई भी एहतियात बरतते नहीं देखा गया। सभागार में एक मीटर की शारीरिक दूरी चेहरे पर मास्क सेनिटाइजर नहीं था। अब सवाल यह उठता है कि जब प्रखंड के  बीडीओ को मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी का पालन की धज्जियां उड़ाए और लापरवाही बरते तो लोग क्या करेंगे। पूरी बैठक में शुरू से अंत तक किसी के चेहरे पर मास्क लगा नहीं था। कोरोना की संक्रमण जिस गति से बढ़ती जा रही है ऐसे में लोग अगर इन जिम्मेदार लोगों के नक़्शे कदम चलने लगे तो क्या होगा। कोरोना को हराने का सपना सपना बन कर रह जायेगा। प्रसासन को इन जिम्मेदराना लोगों के क्रियान्वयन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। और उच्च स्तर के अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। मौके पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, बीपीओ सुलेमान हांसदा, ने बाहर से कुछ प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड बांटा। इस अवसर पर कनीय अभियंता विकास कुमार,नाजिर हेम्ब्रम, काजल मंडल,सुशील कुमार, मनोज दास,श्रीकांत यादव,राजकुमार साह सहित मौजूद रहे।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार, दुमका।
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें