करनाल में अत्याधुनिक शुगर मिल का निरीक्षण करते मंत्री |
ग्राम समाचार न्यूज : चंडीगढ़ : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने आज करनाल में 253 करोड़ रूपए की लागत से बनाई जाने वाली आधुनिक चीनी मिल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा आधुनिक चीनी मिल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा सहकारिता मंत्री को बताया गया कि इस चीनी मिल का सिविल कार्य 22 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा निर्माण (इरैक्शन व फैब्रीकेशन) कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारियों व संबंधित एजेंसी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे आधुनिक सहकारी चीनी मिल, करनाल के निर्माण के कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। इस मौके पर घरौण्डा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के प्रबंध निदेशक शक्ति सिंह भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें