Bhagalpur News:भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया महाजनसंपर्क अभियान, बांटे गए प्रधानमंत्री के पत्रक

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को विधिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक वीरेश मिश्रा के उपस्थिति में भागलपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के बीच प्रधानमंत्री के पत्रक लेकर महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फसलों का जनता के बीच संदेश पहुंचाने के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश का मान-सम्मान में न केवल विश्व मानस पटल में इजाफा हुआ है बल्कि देश की प्रमुख समस्याओं का निराकरण भी सहजता के साथ लेकर एक मिसाल स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का मामला हो, कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना या फिर राम जन्मभूमि विवाद मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सूझबूझ ने सुलझाकर भारत को विकास की दिशा में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करने का काम किया। कोरोना संक्रमण का संकट अभी भी पूरे सूबे में बना हुआ है ऐसे में आमजनों की जिम्मेवारी भी बढ़ी है। मास्क लगाने के साथ सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हरेक लोगों की जरूरत है और इसी से कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार के द्वारा की गई उपलब्धियों को पत्रक के माध्यम से जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर के वार्ड नं.18 में भी जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय के द्वारा घर घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी जी के पत्र के माध्यम से सरकार के उपलब्धि को बताया गया। महाजनसंपर्क अभियान के दौरान जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, मुकुल प्रियदर्शी, जिला मंत्री प्रणब दास, मनीष दास, कुमकुम सिन्हा, जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता, आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग तिलका मांझी मंडल शक्ति केंद्र संयोजक अमित कुमार सरस्वती, भाजयुमो जिला महामंत्री कुंदन कुमार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ओम कुमार राय, शरद वाजपेयी, रौनक चौधरी, सुधांशु भूषण, रंजन चौधरी, भोला कुमार मंडल, राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मीनाक्षी कुमारी, जय प्रकाश यादव व्यास, विष्णु देव राय, अजय शुक्ला, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, अवधेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता महा जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें