Bhagalpur News:विभिन्न संगठनों के द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय भीखनपुर स्थित परिधि कार्यालय में बुधवार को पीस सेंटर परिधि, राष्ट्रसेवा दल, गंगा मुक्ति आंदोलन आदि से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। परिधि के निदेशक उदय ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि आज दुनियां कोविड - 19 जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। महामारी के कारण भारत सहित दुनियां में मंदी छा गई है। रोजी रोजगार बंद है। ऐसे में सीमा पर तनाव या युद्ध का माहौल अच्छा संकेत नहीं है। युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है। भारत सही रास्ते पर चल रहा है। लगता है कोरोना संकट ने राष्ट्राध्यक्षों की स्थिति कमजोर कर दी है। इसलिये सभी देशों के प्रमुख राजनीतिक कारणों से भी ताल ठोक रहे हैं। युद्ध मानव सभ्यता के इतिहास का सबसे काला अध्याय होता है। ललन ने कहा कि सीमा पर ज्यादातर बिहार के जवान मारे गये हैं। किसी भी देश, किसी भी राज्य के जवान हों वह किसी का बेटा, भाई और किसी का पति ही होता है। राहुल ने कहा कि यह वक्त नहीं है कि हम सरकार की कूटनीतिक विफलताओं पर चर्चा करें उसे गिनाएं। हम सब को अभी एकजुटता दिखाने का वक्त है। सरकार प्रमुख को चाहिये कि वे विरोधी दल का अनुभवों का फायदा उठाएं उनका साथ लें। ई भरत सिंह ने कहा कि सरकारी दल, सरकार और देश को अलग करके देखने की जरूरत है। गोबर गैंग को अभी मुंह बंद रखने की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा में चंदा देवी, एकराम हुसैन शाद, दुर्गा, शशि भूषण, मनोज, रणजीत, सुनील मंडल आदि ने शोक वक्तव्य दिए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें