Bhagalpur News:महादलित परिवार के पुनर्वास के लिए नगर विकास मंत्री को दिया ज्ञापन

ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने सदर अस्पताल के पीछे मुंदीचक स्थित पुराना पोस्टमार्टम हाउस के स्थान पर वर्षों से रह रहे महादलित परिवार के पुनर्वास के लिए बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल से बात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही भागलपुर के ज़िलाधिकारी एवं नगर निगम की आयुक्त को भी इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि महादलितों को बिना पुनर्वास प्रदान किये हुए विस्थापित करना कष्टकारी है। अर्जित ने मुंदीचक जाकर विस्थापित हुए महादलित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा। विस्थापितों का कहना था की वे कोरोना महामारी से पहले से ही जूझ रहे हैं और भुखमरी के शिकार हो रहें है लेकिन इसकी अनदेखी करके उन्हें दर-दर की ठोकर खाने के लिये छोड़ दिया गया है। अर्जित ने भागलपुर नगर निगम की नगर आयुक्त से आग्रह किया हैं कि निगम क्षेत्र में किसी स्थान पर ऐसे असहाय महादलितों के पुनर्वास हेतु जगह उपलब्ध कराया जाय और वहां पेय जल, शौचालय आदि आवश्यकताओं को पूरा किया जाय ताकि वे सुरक्षित स्थान पर रहकर अपना जीवन यापन कर सकें। अर्जित के साथ वरिष्ट भाजपा नेता अभय घोष सोनू, भाजपा विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बबलू आदि भी महादलित विस्थापितों से मिलने मुंदीचक गए थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें