Bhagalpur News:टीएमबीयू के रजिस्ट्रार ने किया पीजी स्टैटिक्स विभाग का निरीक्षण

ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को पीजी स्टैटिक्स व कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग का निरीक्षण किया। कुलसचिव ने विभाग में हुए कंस्ट्रक्शन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने विभाग के सभी भवनों, कमरों और परिसर का निरीक्षण किया। शौचालयों की स्थिति को भी उन्होंने देखा। विभाग की लाइब्रेरी का भी उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने लाइब्रेरी को भी व्यवस्थित करने का निर्देश कर्मियों को दिया। रजिस्ट्रार ने निरीक्षण के दौरान भवन मरम्मति, खिड़की और बरामदा में ग्रिलिंग, फर्श पर टाइल्स निर्माण, लैब और स्मार्ट क्लास आदि को देखा। विभागाध्यक्ष डॉ नेसार अहमद से उन्होंने विभाग के कर्मियों के बारे में जानकारी ली। रजिस्ट्रार कम्प्यूटर लैब भी गए। लैब में कम्प्यूटर पर जमे धूल और गंदगी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की। मौके पर ही रजिस्ट्रार ने कंप्यूटर टेक्नीशियन दिलीप शर्मा को कम्प्यूटर की नियमित साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। साथ ही कम्प्यूटर लैब की स्थिति को अविलम्ब सुदृढ़ करने को कहा। कुलसचिव ने विभाग के स्टैटिस्टिकल सहायक भास्कर पाठक से भी उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया की निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट माननीय कुलपति को दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ निसार अहमद ने रजिस्ट्रार को विभाग के पोर्टिको और कैम्पस में बारिश के मौसम में जल-जमाव होने की जानकारी दी। मौके पर ही रजिस्ट्रार ने विश्वविद्यालय अभियंता को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दैरान विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर और विश्वविद्यालय इंजीनियर भी साथ मे थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें