Bhagalpur News:‘‘जीरो टिलेज मूंग’’ का प्रक्षेत्र दिवस आयोजित


ग्राम समाचार, भागलपुर। कृषि विज्ञान केन्द्, सबौर द्वारा प्रखण्ड सुल्तानगंज के अकबरपुर ग्राम में ‘‘जीरो टिलेज मूंग’’ का प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर शंकर कुमार संयुक्त कृषि निदेशक (शस्य), डॉ॰ आर॰एन॰ सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ॰ विनोद कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर के साथ केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ॰ अजय कुमार मौर्य ने मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम अन्तर्गत क्लाईमेट स्मार्ट विलेज परियोजना हेतु अंगीकृत गाँव में जीरो टिलेज मूंग फसल का प्रक्षेत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर सुधांशु कुमार प्रगतिशील किसान ने बताया कि मूंग फसल की पैदावार अच्छी हुई है। फसल से तीन बार फल तुड़ाई किया जा चुका है, जिससे 3.5 से 4.0 क्विंटल/एकड़ की दर से उत्पादन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी मूंग फसल से एक तुड़ाई और किया जाएगा एवं 1 क्विंटल/एकड़ उत्पादन प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी किसान भाई 1-2 तुड़ाई बाद ही इस फसल को हरी खाद के रूप में उपयोग करते हुए उसे खेत में मिला देंगे। अभी मूंग 60-65 रूपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है, जो धान से भी महँगा है। सुधांशु कुमार एवं अन्य किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में मूंग की खेती नहीं की जाती थी। कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर द्वारा जीरो टिलेज तकनीकी से मूंग फसल का प्रत्यक्षण किया। मूंग फसल का उत्पादन देखकर अकबरपुर एवं आसपास के अन्य ग्रामीणों काफी खुश है और इस तकनीकी से आगे भी फसल लगाने के इच्छुक है। इस अवसर पर सालिकराम यादव, बिच्छु तांती, सीपू यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, किशो यादव सहित 41 किसान उपस्थित थे। किसानों द्वारा बताया गया कि लगभग 70 एकड़ में धान की सीधी बुवाई किया गया है और अंकुरण/जमाव अच्छा हो रहा है, जिससे अच्छी पैदावार की संभावना है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें