ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में बगीचे में बुधवार दोपहर बाद बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक को पहले नाथनगर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और फिर उसके बाद मायागंज रेफर किया गया। घटना के बाद मधुसुदनपुर, नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिसने घटनास्थल से जर्दा के कई डब्बे बरामद किए। जिसमें बम होने की आशंका जताई जा रही है। घायल युवक की पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज का रहने वाला गुगला मोदी उर्फ नवल मोदी के रूप में की गयी है। जबकि मृतक कुतुबगंज का ही रहने वाला बिशु यादव है। जिसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें