Bhagalpur News:राजद समर्थकों ने लगातार 11 मिनट तक थाली-कटोरा बजाकर भाजपा के वर्चुअल रैली के खिलाफ जताया विरोध

ग्राम समाचार, नवगछिया। राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि पार्टी के दबाव में भाजपा ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली को 7 जून को करने का निर्णय लिया था। प्रतिकार में राजद के द्वारा भी 7 जून, को ही गरीब अधिकार दिवस मनाया गया। राजद के सभी समर्थकों ने अपने-अपने घरों के बाहर सुबह 11:00 बजे थाली-कटोरा लगातार 11 मिनट तक बजाया। विश्वास झा ने बताया कि राजद के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं एवं प्रवासी मजदूरों के मौजूदगी के कारण राजद का जन अधिकार दिवस ऐतिहासिक रहा। हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पथभ्रष्टता का संकेत दे रहे हैं कि वक्त रहते आप बिहार में सुधार करें। वरना वो दिन दूर नहीं जब आपकी कुर्सी नहीं बचेगी। थाली कटोरा बजाने में जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा झा, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव कोषाध्यक्ष मनोज यादव, महिला जिलाध्यक्ष अभिलाषा देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, युवा उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा सहित सैकड़ों समर्थकों ने अपने-अपने आवास पर थाली-कटोरा बजाकर सरकार के विरोध में प्रतिकार किया
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें