ग्राम समाचार, कॉलेज कैम्पस एस पी कालेज दुमका । वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना ( कोविड-19) के कारण जारी राष्ट्र व्यापी लाॅक डाउन के बीच ऑनलाइन शैक्षिक गतिविधियों को लगातार सुदृढ़ करने के लिए विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश पर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र -छात्राएँ आपसी सामंजस्य और विभिन्न संचार माध्यमों से जुड़ कर कार्य सम्पादित कर रहे है। जहाँ एक ओर गूगल क्लासरूम का उपयोग किया जा रहा है वहीं यू ट्यूब पर पठनीय सामग्री अपलोड कर अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
दुमका स्थित संताल परगना महाविद्यालय में यह व्यवस्था सुचारू रूप से विगत पचास दिनों से चल रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा सम्पूर्ण गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए हैं । विभागाध्यक्षों को सम्यक् दिशा निर्देश समय समय पर उपलब्ध कराया जाता है।
इसी क्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम भी सुचारू रूप से चल रहा है । एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी विश्वविद्यालय समन्वयक के निर्देश पर आॅनलाइन मीटिंग्स में शामिल हो रहे हैं । संचार माध्यमों से ही स्वयंसेवकों का मार्ग दर्शन व आवश्यकतानुरुप गतिविधियों का संचालन हो रहा है।
इसी क्रम में महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने अपने स्वयंसेवकों को डिजिटल जागरूकता सह क्विज़ कार्यक्रम में शामिल होने के लिये न केवल प्रेरित किया अपितु स्वयं भी देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों द्वारा आयोजित डिजिटल कोरोना कार्यक्रम में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल (म.प्र.), डॉ बी आर अम्बेडकर गवमेन्ट डिग्री काॅलेज मैनपुरी (उ.प्र.), गवमेन्ट पी जी काॅलेज फतेहाबाद, आगरा (उ.प्र) द्वारा आयोजित नोवेल कोरोना जागरूकता सह क्विज़ कार्यक्रम में सराहनीय व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।
उल्लेखनीय है कि, डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पहले भी महाविद्यालय के लिए अनेक प्रशंसनीय कार्य किया है । इनके युनिट से कई स्वयं सेवक क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं ।
- केम्पस रिपोर्टर, एस पी कालेज दुमका।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें