Sahibganj News;टैगोर मंच ने मनाई आज रबिन्द्र नाथ टैगोर जयंती।

ग्राम समाचार, साहिबगंज।विश्व कवि रविन्द्र नाथ टैगोर की 159 वें जयंती को साहिबगंज टैगोर विचार मंच के द्वारा सरकार व जिला प्रशासन के निदेशों का पालन करते हुए सिर्फ मूर्ति पर पुष्प माल्यार्पन कर मनाया गया। मंच के वरीय संरक्षक डॉ एन के रॉय,अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह,सचिव हिमांशु शेखर गुहा,विप्लव रॉय चौधरी ने भी टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।कोरोना महामारी के इस संकट में टैगोर का यह कथन कि आइये हमसब यह प्रार्थना न करे कि खतरा न आये,बल्कि यह प्रार्थना करें कि हम उस खतरे का निडरतापूर्वक सामना करें।मंच के अध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि रबिन्द्र नाथ टैगोर भारतीय राष्ट्र गान के रचयिता और काव्य ,कथा,संगीत,नाटक,निबंध,जैसे साहित्यिक प्रकृति और संस्कृति से मानव जीवन के मूल्यों का सृजन करने वाले विश्व विख्यात कवि थे।आज उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाना ही मंच का लक्ष्य है। मंच ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़ एक विशेष सामाजिक जिम्मेवारी को निभाते हुए रेलवे के सभी सफाईकर्मी को उनके त्याग और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए वस्त्रदान दान देकर,रेलवे कोरोना सफाई योद्धा को श्रद्धा पूर्वक सम्मानित किया।रेलवे सफाई कोरोना योद्धा संजय पहाड़िया,सुनील पहाड़िया,सुनील दास,सुजीत पासवान,रोहित दास,अमर रजक,मनोज राम,जोगिंदर हरि आदि को मंच के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। मंच ने सभी जिला वासी को अपने-अपने घर में रविन्द्र नाथ टैगोर के विचार दर्शन,साहित्य शिल्पकार,संगीत,नाट्यकथा आदि का अध्ययन करें,पढ़ें टैगोर के विचारों का मंथन करेंऔर मंच को अपनी कला रविन्द्र नृत्य,कविता पाठ,रविन्द्र संगीत संक्षिप्त में आज रात्रि 8 बजे तक टेलीकांफ्रेंसिंग या व्हाट्सएप नंबर 9939724028 व 9006353163, 9122035150 पर भेजें। चयनित प्रतिभागियों को ही E कल्चरल प्रोग्राम में स्थान प्राप्त कर पाएंगे। रविन्द्र नाथ टैगोर विचार मंच ने जिला प्रशासन व अनुमंडल पदाधिकारी को माल्यार्पण कार्यक्रम हेतु अनुमति के लिए आभार व्यक्त किया ।मंच के वरीय सदस्या सान्त्वना पाल के द्वारा आज शाम दीप प्रज्वलित कर टैगोर जी विचारों से जन जन को प्रकाशमान करेंगी। ग्राम समाचार, साहिबगंज।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें