Rewari News : बच्चों ने निकाली विभिन्न कलाकारों की आवाजें, भाषण के माध्यम से दिया कोरोना से बचाव का संदेश

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ श्री कृष्ण ढुल्ल के दिशानिर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए और बच्चों की प्रतिभा को नई उड़ान देने के लिए ऑनलाइन भाषण, निबंध लेखन, कहानियां, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई से शुरू हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अब तक 853 बच्चों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता बच्चों को महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद  द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विरेन्द्र यादव ने बताया कि आज भाषण द्वितीय वर्ग व मिमिक्री तृतीय वर्ग के परिणाम घोषित किए गए हैं।  ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम : ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता के द्वितीय गु्रप में ऐंजल, चाहत व अंकिता राठी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही इस भाषण प्रतियोगिता में हवशिका ने सांत्वना व खुशी व प्रत्युष ने स्पेशल स्थान हासिल किया। मिमिक्री के तृतीय गु्रप में नव्या अमर ने प्रथम, हार्दिक ने द्वितीय तथा अन्नया दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अमीशी गौतम ने सांत्वना व दिक्षा ने स्पेशल स्थान हासिल किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें